लखनऊ- यूपी कैबिनेट में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी, खिलाड़ियों को गजटेड अफसर बनाया जाएगा, यश भारती सम्मान पाने वालों को 50 हज़ार पेंशन मिलेगी।
– किठौर में CHC के लिए सिंचाई विभाग की जमीन मिली।
-बंद पड़े राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी, बंद राजकीय नलकूपों के आधुनिकीकरण को मंजूरी
-सुल्तानपुर के 29 गांव अमेठी में शामिल करने को मिली मंजूरी, चकगंजरिया में कार्डियोलॉजी सेंटर के लिए RFQ पर अनुमोदन
-उत्तर प्रदेश पथ विक्रेताओं हेतु योजना 2015 को मंजूरी, पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
-पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार बनाएगी गजटेड अफसर, अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को नौकरी देगी सरकार
-UP इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति 2014 के तहत केस टू केस, बटलर पैलेस में बहुमंजिला आवासों के निर्माण को मंजूरी।
-को-ऑपरेटिव डेरी के प्रायोजना प्रस्तावों को मिली मंजूरी, राजस्व संहिता 2015 को कैबिनेट में मिली मंजूरी।
-सवा तीन एकड़ से कम जमीन भी बेच सकेंगे दलित किसान, डीएम की अनुमति से छोटे दलित किसान बेच सकेंगे जमीन।
-निर्यात संवर्धन परिषद के गठन के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, बीकेटी से मड़ियांव तक साइकिल ट्रैक बनाने का प्रस्ताव पास।
-पुलिस विभाग के जर्जर भवनों को ध्वस्त करने को मंजूरी, जसवंतनगर को मॉडल तहसील बनाने का प्रस्ताव मंजूर।
सीएम अखिलेश का बयान- कंपनियो के इन्वेस्टमेंट के लिए फैसला लिया, चेन्नई की कंपनी को प्रोजेक्ट दिया जाएगा। महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार आगे आये, महंगाई कम करने के लिए सपा सहयोग करेगी।
दाल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र योजना बनाये, खाद्य वस्तुओं के मूल्य कम किये जायें।
रिपोर्ट:- शाश्वत तिवारी