बागपत– चांदीनगर थाने के S.H.O. पर केरोसिन तेल डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस की मुस्तैदी से यह हादसा टला ! बताया जाता है कि मर्डर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को पहुंचे चार युवकों ने सोमवार को एसएचओ के साथ खुद को जिंदा जलाने का प्रयास किया। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
आरोप है कि जैसे ही उन्होंने एसएचओ से हत्यारों की गिरफ्तारी के बारे में पूछा, थानाध्यक्ष उन पर भड़क उठे। इससे मृतक के भाई भी उत्तेजित हो गए ! उन्होंने अपने ऊपर और एसएचओ पर भी केरोसिन तेल उड़ेल दिया। वे आग लगा पाते इससे पहले ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें काबू में कर लिया। पुलिस ने केरोसिन तेल उड़ेलने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।
चांदीनगर के एसएचओ सुभाष यादव के अनुसार खेला गांव के प्रधान के साथ कुछ ग्रामीण थाने आए थे। उनमें से कपिल और सुरेश के पास केरोसिन तेल का दो कैन था। उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया तो पुलिस और भीड़ ने तेल का कैन छीनने का प्रयास किया। इस बीच तेल मेरे ऊपर भी जा गिरा। अभी चार लोग हिरासत में लिए गए हैं और कुछ अज्ञात हैं।