लखनऊ : यूपी में खादी नीति का प्रारुप तैयार कर लिया गया है, जल्द ही कैबिनेट में पारित कर लागू किया जायेगा। प्रदेश सरकार के लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने 6 माह की विभाग की उपलब्धि बताते हुए कहा कि खादी जनउपयोगी बनाने पर सरकार जोर देगी। लखनऊ में खादी भवन में खादी प्लाजा शुरू किया जायेगा।
मंत्री ने बताया की जल्द ही प्रदेश में वस्त्र नीति भी बनाई जायेगी। इस पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है।
रेशम उद्योग के लिए धागा बनाने का बढ़ावा दिया जायेगा अधिक शहतूत की पत्तियां तैयार करने को बढ़ावा दिया जा रहा है। वस्त्र व रेशम नीति भी जल्दी ही तैयार की जाएगी। कृषि उत्पादन के लिए 100 समिति बनायी गई हैं।
हैंडलूम को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। बुनकरों को लगातार बिजली मिले इसके लिये विभाग ने 5 करोड़ रुपये ऊर्जा विभाग को बुनकरों के अलग फीडर लगाने के लिए दिया गया है। यूपिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार सर्वे कर फायदे में लाया जाएगा।
@शाश्वत तिवारी