लखनऊ: यूपी सरकार की लोकसभा चुनाव से पहले संभवतः अंतिम और बेहद अहम् कैबिनेट बैठक में कुल 34 प्रस्ताव पास हुए। बैठक में पास होने वाले मुख्य प्रस्ताव कुछ इस प्रकार हे-
सरकार के चीनी विभाग के तहत मझोला पीलीभीत और रसड़ा बलिया का निवेश बिड दुबारा होगा।
यूपी सरकार केंद्र के साथ एनसीआर में दिल्ली गाजियाबाद और मेरठ में रैपिड ट्रेन ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू करेगी।
30668 करोड़ से अधिक का खर्च होगा, केंद्र, दिल्ली, यूपी सरकार और लोन से पैसा लगेगा, यह कुल 82.5 किलोमीटर का कॉरीडोर होगा।
-महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती पर खादी पर छूट को 20 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया।
-आंगनवाड़ी कार्यकार्तियो को परफॉर्मेस बेस प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा,
यह 1500, 1250 और 750 रुपये प्रतिमाह होगा।
-यूपी में पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए बड़े शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें,
580 इलेक्ट्रॉनिक बसें पीपीपी मोड़ पर चलायी जाएंगी,
-गेहूं खरीद में केंद्र के 1840 रुपये में 20 रुपये जोड़े गए,
55 लाख कुन्तल खरीद का लक्ष्य, 8 एजेंसियां खरीदेंगी गेहूं,
-ओबरा परियोजना के 5×200 मेगावाट की इकाइयों की लागत में वृद्धि हुयी, रुपये 185 करोड़ लागत बढ़ी,
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मण्डल में 765 केवी उपकेन्द्र रामपुर लागत 626 करोड़, संभल 413 करोड़ का कार्य मंजूर हुआ।
400 केवी सिंवावली और 765 केवी मेरठ में 1235-84 करोड़ भी मंजूर, स्थापना पीपी से कुल 2300 करोड़ के कार्य की मंजूरी,
-कन्या सुमंगला योजना, बेटियों के लिए 15 हजार का पॅकेज,
जन्म पर 2000, 1 वर्ष पर 1000 इसी तरह कक्षा 12 पास होने बाद डिग्री या डिप्लोमा प्रवेश पर अंतिम 6000 दिया जाएगा,
इसमे 3 लाख रुपये वार्षिक आमदनी वाले परिवार आच्छादित होंगे,
-अयोध्या में पर्यटन विकास की दृस्टि से श्रीराम की भव्य प्रतिमा एवं अन्य ढांचागत विकास के लिए धन की मंजूरी,
प्रतिमा का निर्माण दान से होगा, शेष ढांचागत विकास सरकारी धन से होगा।
28 हेक्टेयर जमीन का सरकार करेगी अधिग्रहण इसी में लगेगी प्रतिमा, इसीमे विकसित होगा पूरा प्रोजेक्ट,
गुजरात सरकार की ली जायेगी मदद, मन्त्रीगणों की हाईपावर कमेटी करेगी प्रोजेक्ट पर पूरा फैसला,
लगभग 300 करोड़ की होंगी ढांचागत सुविधाये, 2 से ढाई साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट,
अनपरा में लगेगा एफजीडी प्लांट फ्लू गैस डी सल्फराइजेशंन प्लांट लगेगा, इससे पर्यावरण की क्षति कम होगी,
एफजीडी प्रोजेक्ट पर 873 करोड़ की लागत आएगी।
@शाश्वत तिवारी