लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा-2016 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 3749977 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 3043057 अर्थात कुल 6793034 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से लगभग आठ लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस रिजल्ट में करीब 60 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला हुआ। परीक्षाफल की घोषणा बोर्ड मुख्यालय में 12.30 बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने किया। !
इस बार 10वीं की परीक्षा में 87.66 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 87.99 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं !
12वीं में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी वर्मा ने 98.02 फीसदी अंको के साथ टॉप किया ! 10वीं में रायबरेली की सौम्या पटेल ने टॉप किया है ! 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.11 फीसदी और लड़कों का 84.82 फीसदी है !
जेलों में बंद 105 स्टूडेंट्स में से 95 फीसदी ने 10वीं परीक्षा में सफलता पाई है !
शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिवलाल ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा इलाहाबाद स्थित मुख्यालय में परीक्षाफल समिति की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे ! उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट इण्टरनेट पर परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं !
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं ! UP Board 10th, 12th Result इन दोनों परीक्षाओं के लिए 68 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं !
Upmsp.nic.in & Upresults.nic.in 10+2 Result 2016: UP Board class 12th XII Intermediate Results 2016 announced #उत्तर प्रदेश UP Board 10th, 12th Result 2016: हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट रिजल्ट Uttar Pradesh High School exam Results
Check upresults.nic.in for UP Board Class 12th exam Results #UP Board