न्यूयॉर्क : अमेरिका ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, लेकिन अब वो ओसामा के बेटे की तलाश में है। अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता लगाने में जुट गया है। अमेरिका ने हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओसामा बिन लादेन के बेटे का पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा की। अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्कार का ऐलान किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश विभाग के अधिकारी एमटी इवानोक ने कहा कि हमजा अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमले की साजिश रच रहा है। उसने हमले की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ मौजूद हरेक हथियार के इस्तेमाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Michael T. Evanoff, Assistant Secretary for Diplomatic Security, US Department of State on being asked about ‘last information about al-Qa’ida leader Hamza bin Laden’: We do believe, he is probably in the Afghanistan-Pakistan border & probably could go to Iran. pic.twitter.com/V7E6zQYOFy
— ANI (@ANI) February 28, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा कि अलकायदा काफी वक्त से शांत बैठा है, लेकिन ये शांति राजनीतिक चुप्पी है और वो हमले की साजिश रच रहा है। उन्होंने कहा कि अलकायदा के पास अमेरिका पर हमला करने की क्षमता और इरादा दोनों ही हैं। अब अमेरिका ओसामा के बेटे के खात्मे की तैयारी भी कर रहा है।
गौरतलब है कि अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने पिछले दिनों शादी कर ली थी। ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों ने ‘द गार्जियन’ को दिए इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की। इसी इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि ओसामा के बेटे हमजा को अब अलकायदा में काफी ऊंचा पद मिल गया है और वह अपने पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में हमलाकर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था और 9/11 आतंकी हमले का बदला लिया था।