वाशिंगटन – अमरीका ने पाकिस्तान को चेताया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के लिए दौरान किसी भी तरह की आतंकी घटना नहीं होनी चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं। ओबामा दौरा से पहले अमरीका ने पाकिस्तान को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस दौरान दौरान सी मा पर आतंकी हमले की कोई घटना नहीं होनी चाहिए। साथ ही चेताया है कि अगर कोई ऎसी घटना होती है तो उसके “नतीजे” गंभीर होंगे।
भारतीय और अमरीकी सुरक्षा एजेंसियां ओबामा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुस्तैद हैं। गणतंत्र दिवस पर परेड़ के दौरान ओबामा राजपथ पर दो घंटे के लिए बाहर होंगे। ऎसा माना जा रहा है कि अमरीका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सीमा पार आतंक की कोई घटना नहीं हो या फिर इसका कोई प्रयास भी नहीं हो। साथ ही सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कोई आतंकी हमला होने पर पाकिस्तान से “नतीजे” भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।
पाक से अपनी गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकी संगठनों की पहले की हरकतों को देखते हुए यह चेतावनी दी गई है। साल 2000 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमला कर दिया था, जिसमें 36 सिखों की हत्या कर दी गई थी। यूएस सेना को अफ गानिस्तान में भी अलर्ट रखा गया है। वह अपने क्षेत्र में आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखे हैं।