अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को कडे शब्दों में चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि यदि पाकिस्तान आईएसआई पर लगाम नहीं लगाता है और सभी आतंकी गुटों पर कार्रवाई नहीं करता है तो अमेरिका जरूरत महसूस होने पर पाकिस्तान के भीतर आतंकी नेटवर्कों को नेस्तनाबूद करने के लिए अकेले दम पर कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं दिखाएगा।
बता दें कि ओसामा बिन लादेन को मारने के बाद यह चेतावनी अमेरिका के सेक्रेटरी एडम एस जुबिन ने दी है। वो अंतरराष्ट्रीय अध्ययन वाले एक संस्थान में व्याख्यान दे रहे थे।
पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ से ये चेतावनी उस वक्त आयी है जब पाकिस्तान के सिविल और सैनिक नेतृत्व में घमासान मचा हुआ है। और पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार के साथ प्रतिबंधित आतंकियों के साथ बैठक की फोटो लीक हो गयी है। [एजेंसी]