लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तीन तलाक देकर छोड़ी गई मुस्लिम महिलाओं के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी ने यहां कहा कि गलत तरह से छोड़ी गईं हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6000 रुपए सालाना मदद उनकी सरकार देगी। लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में महिलाओं के हितों के काम करेगी, चाहे वो किसी भी धर्म की हों। उन्होंने बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले हिन्दु पुरुषों पर भी कार्रवाई की बात कही।
कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदियों से चली आ रही तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाया।सबको सम्मान के साथ जीने का अधिकार है, चाहे महिला हो या पुरुष। गाड़ी का एक पहिया पुरुष है तो दूसरी महिला। इसलिए पुरुष के विकास के साथ साथ महिलाओं का विकास भी बेहद जरूरी है।
आदित्यनाथ ने कहा, यूपी में पिछले एक साल में 273 मामले तीन तलाक के आए, सभा में पुलिस ने कार्रवाई की। हमारी सरकार ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के मुकदमे सरकार फ्री लड़ेगी। पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास के लिए 6000 रुपये सालाना अनुदान देने की योजना भी बनेगी। बीमा योजनाओं का लाभ भी ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को दिया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा ही न्याय दिलाया जाएगा। उनकी सरकार उन हिन्दू महिलाओं को भी इंसाफ देगी जिन्हें उनके पति ने बिना कानूनन तलाक दिए छोड़ दिया है और वे दूसरी महिलाओं के साथ रह रहे हैं। ऐसे महिलाओं के पति को दंडित किया जाएगा।