अमेठी-उत्तर प्रदेश के अमेठी पुलिस ने एक ऐसे अंतर्जनपदीय ठग गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो अपनी गाडियो में लालबत्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष का नेम प्लेट,एयरगन, वाकी टाकी सहित मय पुलिस स्कॉट वाली जिप्सी गाड़ी का इस्तेमाल कर खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष बताकर लोगो को नौकरियां दिलाने, प्लाट आवंटित करने, फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर के पैसे ऐठने और लोगो से फर्जी फोन कर पैसे उसूलने का काम करते थे ।
सी ओ अमेठी सुमित शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष शुकुल बाजार मय हमराही क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व गाड़ियो की चेकिंग में व्यस्त थे कि अचानक गाड़ियो का एक काफिला आता दिखायी दिया। जिसको रोककर पूछताछ की गयी तो गाड़ियो में सवार व्यक्तियों की कार्यशैली व सवाल जवाब पुलिस को बेहद अटपटा लगा और जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गयी तो गाड़ी सवार सकपका गये जिसमे अजय गौतम ,जसवंत गौतम और विनोद गौतम सहित लाल बत्ती लगी फोर्ड आइकॉन और मारुति एस्टीम दोनों गाड़ियो में जिला पंचायत अध्यक्ष भिनगा श्रावस्ती लिखा था तथा एक लाल लगी जिप्सी आगे पीछे जिला पुलिस सहित उत्तर प्रदेश सरकार अंकित और एक एयर गन, एक वाकी टाकी, एक अदद 32 बोर की एक मैगज़ीन तीन अदद नेम प्लेट, मुहर व इंकपैड, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र तथा अंक प्रमाण पत्र एक लालबत्ती ,एक ट्राली बैग, कई मोबाइल और एक अश्लील सीडी सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियो द्वारा लोगो के साथ ठगी का काम करने की बात स्वीकार की गयी जिसके बाद इन पर आई पी सी की धारा 419, 420, 452, 506, 511,सहित शस्त्र और अश्लीलता की अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
रिपोर्ट-@राम मिश्रा अमेठी