उन्नाव- विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने फिर एक बार विवादित बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है जीहां इस बार उन्होंने इस्लाम में औरतों की एहमियत को लेकर कहा है कि इस्लाम में महिलाओं की हालत जूती की तरह है ! उन्होंने कहा कि इसको लेकर अदालत को दखल देना चाहिए ! साक्षी महाराज ने अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव में यह बयान दिया है !
उन्होंने कहा कि मस्जिदों में महिलाओं को नमाज पढ़ने का हक दिया जाना चाहिए ! उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए ! देश को संविधान के हिसाब से चलना चाहिए न कि फतवों से ! उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मामले में दखल देते रही अदालत को इस्लाम के मामले में भी दखल देने की जरूरत है !
महाराज ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं की हालत बहुत दयनीय है ! उन्हें पैर की जूतियों की तरह इस्तेमाल किया जाता है ! जब जरूरत हुई तो पहन लिया फिर उतार कर बाहर कर दिया ! सरकार और अदालत को इस मामले में आगे बढ़कर दखल देनी चाहिए ! उन्होंने कहा कि हर मामले में सिर्फ हिंदुओं को ही निशाना बनाया जाना सही बात नहीं है !