#आगरा– शहर की अदबी तंज़ीम अंजुमन निशाते अदब ने उस्ताद उर्दू सहाफी पीरज़ादा उमर तैमूरी को सरताज-ए-सहाफत से नवाज़ा । यह अवार्ड उन्हें ‘‘तनवीरें’’ शेरी मजमुआ के रस्मे इजरा के प्रोग्राम में दिया गया।
उस्ताद उर्दू सहाफी पीरज़ादा उमर तैमूरी साहब उर्दू अदब की खि़दमात पिछले कई सालों से करते आ रहे शहर की तंजीम अंजुमन निशाते अदब के जरिये से उस्ताद शायर मरहूम जनाब तनवीर मुस्तफ़ा साहब की किताब ‘‘तनवीरें’’ शेरी मजमुआ के रस्मे इजरा के प्रोग्राम में दिया गया। रस्मे इजरा के प्रोग्राम में उस्ताद शायर मरहूम जनाब तनवीर मुस्तफ़ा साहब की किताब ‘‘तनवीरें’’ शेरी मजमुआ उनकी तंजीम अंजुमन निशाते अदब के के जरिये से आगरा काॅलेज के सामने, एम जी रोड में वाक्ये नागरी प्रचारणी सभा में इजरा किया गया। प्रोग्राम की सदारत सैय्यद अजमल अली शाह, मेहमाने ख़ुसूसी वजीह अहमद डी.आई.जी. पी.ए.सी. आगरा, मेहमाने ज़ीवकार अनिल गर्ग, और स्पेशल गैस्ट शिरोमणी सिंह रहे। प्रोग्राम की शुरुआत तनवीर मुस्तफ़ा साहब के परपोते हाफि़ज़ सालिम ने कुरान पाक की तिलावत से की।
तिलावत के बाद उस्ताद शायर मरहूम जनाब तनवीर मुस्तफ़ा साहब की किताब तनवीरें शेरी मजमुआ का इजरा किया गया। तनवीर मुस्तफा फन व शख्सियत पर एक सेमिनार किया गया। सेमिनार में शशि टंडन, सैय्यद इखि़्तयार जाफ़री, कलाम अहमद, और डाॅ. नसरीन ने अपने पेपर पेश किये। तनवीर मुस्तफ़ा साहब की गज़लों को ग़ज़ल गुलोकार सिकंदर और मम्मे खाॅ के ज़रिये पेश किया गया। दोपहर करीब तीन बजे मुशायरे का इनकाद किया। मुशायरे में इकबाल ख़लिश, अल्लामा अहमद जलेसरी, गौहर अकबराबादी, हसन इकबाल, शाहिद नदीम, मशकूर कानपुरी, गुलजार, अमीर अकबराबादी, रईस अकबरबादी, करार अकबरबादी, माहिर अकबरबादी, मकसूद, ख़ालिद हाशमी, ने अपने अशार पेश किये। आखि़र में अंजुमन निशाते अदब के जनरल सेक्रेटरी सय्यद ख़ादिम अली हाशमी ने सभी मेहमानों का प्रोग्राम में आने के लिए शुक्रिया अदा किया।
प्रोग्राम में मरग़ूब बेग, जमाल अख़तर, सय्यद तहसीन हाशमी, सय्यद शाहीन हाशमी, सय्यद जावेद हाशमी, सय्यद नवेद हाशमी, शाइस्ता परवीन, रईस उल्लाह, सय्यद हाजि़क़ हाशमी, सय्यदा देहीम, सय्यद ख़ावर हाशमी, मुहसिन (सनी), आकि़ब हाशमी, शाहरुख़ हाशमी, शहबाज़ हाशमी, अक़लीम हाशमी, आराज़ हाशमी, अग़राज़ हाशमी, वग़ैरह मौजूद रहे।कैप्शन-उमर तैमूरी साहब सरताजे सहाफ़त का अवार्ड देते सय्यद अजमल अली शाह। रिपोर्ट @ सुहेल उमरी