नई दिल्ली- भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यूपी चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि उत्तराखंड के 70 में से 68 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
उत्तराखंड में विजय बहुगुणा के बेटे को टिकट दिया गया है। हाल में कांग्रेस में शामिल बीजेपी में यशपाल आर्य और उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के लिए पहली सूची में 149 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया है। नवाबगंज से केसर सिंह, बीसलपुर से रामशरण वर्मा, आर्यनगर से सलिल विश्नोई, आंवला से धर्मपाल सिंह, बेहट से महावीर राणा, देवबंद से बृजेश सिंह, कांठ से राजेश कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।
उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने 70 सीटों में 68 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।
उत्तराखंड भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
पुरोला- श्रमलचंद
यमनोत्री- केदार रावत
गंगोत्री – गोपाल रावत
कर्णप्रयाग- सुरेन्द्र नेगी
कंसलि- शक्तिलाल शाह
नरेंद्र नगर- सुबोद उनियाल
टिहरी- धन सिंह नेगी
देहरादून कैंट- हरवंस कपूर
हरिद्वार- मदन कौशिक
रुड़की- प्रदीप बत्रा
चौभखाल- सतपाल महाराज
रानीखेत- अजय भट्ट
सोमेश्वर- रेखा आर्य
नैनीताल- संजीव आर्य
बाजपुर- यशपाल आर्य
सितारगंज- सौरभ बहुगुणा
उत्तर प्रदेश भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट
मेरठ से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को मिला टिकट
अतरौली से कल्याण की पोते संदीप सिंह को मिला टिकट
सरधना से संगीत सोम को मिला टिकट
धरमपुर से अशोक
राणास्वार से लक्ष्मी सैनी
फतेहपुर सीकरी से उदयभान चौधरी
मथुरा से श्रीकांत शर्मा को मिला टिकट
गाजियाबाद से अतुल गर्ग को मिला टिकट
गोरखपुर से राधा मोहन दास अग्रवाल को टिकट
सहारनपुर नगर से राजीव गंभीर
चांदपुर से कमलेश सैनी
लोनी से नंदकिशोर खटाना
धौलाना से रमेश तोमर
जेवर से धीरेंद्र सिंह
अनूप शहर से संजय शर्मा
आगरा उत्तर से योगेंद्र उपाध्याय
अमरोहा से डॉक्टर के एस सैनी
हसनपुर से चन्द्रपाल खड़गवंशी
हस्तिनापुर सीट दिनेश खटिक (सुरक्षित)
मेरठ दक्षिण से सुमिंदर तोमर
बड़ौत से के पी मलिक
बागपत से योगेश थामा
मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी
मोदीनगर से डॉक्टर मंजू श्रीवाच
धौलाना से रमेश तोमर
हापुड़ सुरक्षित सीट सि विजय पाल को मिला टिकट
गढ़मुक्तेशवर से कमल मलिक
दादरी से तेजपाल नागर
सिकंदराबाद से विमला सोलंकी
बुलंदशहर से वीरेंद्र सिंह
सिरोहीखुर्जा सीट सुरक्षित