गुड़गांव- क्या आप खराब अप्रेजल से असंतुष्ट हैं या बॉस के व्यवहार से परेशान हैं? घबराइये नहीं, अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छे दिन आ रहे हैं। स्टार्टअप्स और ई-कॉमर्स कंपनियां गुड़गांव में हजारों नौकरियां पैदा कर रही हैं।
गुड़गांव स्थित यूनिसन इंटरनैशनल कंसल्टिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर उदित मित्तल ने बताया, ‘पिछले साल बिजनस विस्तार से 7,000-8,000 वेकंसीज पैदा हुई थीं लेकिन इस साल यह संख्या आसानी से 12,000 से पार कर जाएगी।’
इस साल के आरंभ में 30 स्टार्टअप्स की स्थापना में मदद करने वाले उद्यमी और वेंचर कैपिटलिस्ट कुलदीप भयाना भी जॉब मार्केट को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा, ‘मार्केट में नई नौकरियों के बहुत अवसर पैदा हो रहे हैं। स्टार्टअप कल्चर की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पैदा होने वाली नौकरी सबके लिए समान अवसर साथ लेकर आ रही हैं जो आईटी सेक्टर से भिन्न हैं जहां सिर्फ इंजिनियिरों के लिए ही नौकरियों के अवसर पैदा होते हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां सपॉर्ट फंक्शंस, ऑपरेशंस, इंजिनियरिंग, फाइनैंस आदि सेगमेंट में लोगों को हायर कर रही हैं।’
गुड़गांव स्थित ई-कॉमर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स से जब हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बातचीत की तो इस चीज की पुष्टि हुई। पॉप्युलर ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी फूडपांडा ने अगले एक साल में 2,000 कर्मचारियों को हायर करने की योजना बनाई है। फूडपांडाडॉटकॉम की एच.आर.मैनेजर आकांक्षा भाटिया ने बताया, ‘हम इस साल के अंत में अपने एंप्लॉयीज की संख्या तीन गुणा बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हम ऑपरेशंस, सेल्स, इंजिनियरिंग सर्विसेज और डिलिवरी सभी क्षेत्रों में हायरिंग करेंगे।’
शहर की एक आईटी कंपनी, इम्पेशस टेक्नॉलजीज के वाइस प्रेजिडेंट (ऑपरेशंस ऐंड ह्यूमन एंपावरमेंट) संजीव अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी अगले दो सालों में 500 इंजिनियरों को भर्ती करने की योजना बना रही है और गुड़गांव में भर्ती मुहिम शुरू कर रही है। अग्रवाल ने बताया, ‘500 में से 150 इंजिनियर्स को यहां खुलने जा रहे एक डिवेलपमेंट सेंटर के लिए एक या दो महीने में भर्ती करेंगे।’
इंडियनरूट्सडॉटकॉम भी अगले साल 500 लोगों को हायर करने जा रही है जिनमें से 150 को अगले दो से तीन महीने में भर्ती किया जाएगा। कंपनी के सीईओ राहुल नारवेकर ने बताया, ‘हम सोर्सिंग, मार्केटिंग, पीआर, कॉन्टेंट और आईटी में लोगों की तलाश में हैं।’ ई-कॉमर्स कंपनी शॉपक्लूजडॉटकॉम भी अगले साल मार्च तक करीब 700 लोगों को हायर करेगी।
एजेंसी