नई दिल्ली- Apple iPhone एप्पल आईफोन खरीदने का आपके पास एक बेहतरीन मौका है। वेलेंटाइन डे पर एप्पल क्रेटिड कार्ड और डेबिट कार्ड पर 6000 रुपए तक का कैश बैक ऑफर दे रही है। कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा कैश बैक ऑफर का लाभ एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है।
एचडीएफसी कस्टमर्स को 6000 रुपए का कैश बैक मिल रहा है। नियम और शर्तों के मुताबिक कैश बैक कस्टमर के खाते में खरीददारी करने के 90 दिनों के भीतर आ जाएगा। यह ऑफर 14 फरवरी 2017 तक के लिए मान्य है। इसके अतिरिक्त अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
जरुरी बात यह है कि अमेरिकन एक्सप्रेस, एसबीआई, सेबी और यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड्स कैशबैक ऑफर के लिए मान्य नहीं है। हालांकि बजाज फाइनेंस और कैपिटल फर्स्ट पर भी फाइनेंस ऑफर्स मौजूद है। फ्लिपकार्ट अभी भी आईफोन 5S को 18,900 रुपए की मासिक किस्तों पर दे रहा है।
ऐप्पल आईफोन 5एस स्मार्टफोन में है 4.00 इंच का 640×1136 पिक्सल डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना यह आईओएस7 पर चलता है। आईफोन 5S गोल्ड, सिल्वर और ग्रे समेत तीन रंगों में उपलब्ध है। आईफोन 5एस का 16 जीबी वेरिएंट ऐप्स और म्युजिक के लिहाज से कमजोर साबित होता है। इस फोन में ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है। फीचर्स और कीमत के लिहाज अगर फोन की बात की जाए तो यह अपने प्राइस कैटेगरी के फोन्स से काफी पीछे नजर आता है। इसके जगह पर एंड्रॉयड फोन लेनोवा का Z2 प्लस या सैमसंग का A5 लिया जा सकता है। [एजेंसी]