21.1 C
Indore
Wednesday, March 5, 2025

निजता पर अवाम की जीत

जीवन के हर क्षेत्र में तकनीक के चलन से जहां लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिली हैं, वहीं इनकी वजह से कई परेशानियां भी पैदा हो गई हैं.   ये कहना ग़लत न होगा कि तकनीक के इस आधुनिक युग में व्यक्ति की निजता पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिस तेज़ी से तकनीक का विकास हो रहा है, उसी तेज़ी से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, जो बेहद चिंता की बात है. इस सबके बीच सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला राहत देता नज़र आता है. ये अच्छी ख़बर है कि अब लोगों की निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं होगी. सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार क़रार दिया है. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा है कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीने के अधिकार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अंतर्भूत हिस्सा है. क़ाबिले-ग़ौर है कि 24 अगस्त को दिए अपने फ़ैसले में पीठ ने शीर्ष अदालत के उन दो पुराने फ़ैसलों को ख़ारिज कर दिया, जिनमें निजता को मौलिक अधिकार नहीं माना गया था. इन फ़ैसलों की वजह से निजता के अधिकार पर असर पड़ता था. एमपी शर्मा मामले में छह जजों ने साल 1954 में और खडग सिंह मामले में आठ जजों ने साल 1962 में ये फ़ैसले सुनाए थे. सर्वोच्च न्यायालय के इस अहम फ़ैसले से सरकार के उस रुख़ को करारा झटका लगा है, जिसके तहत वह निजता के अधिकार को संवैधानिक मौलिक आधार नहीं मानती.
ग़ौरतलब है कि तक़रीबन चार साल पहले उस वक़्त निजता के अधिकार को लेकर सवाल उठने शुरू हुए थे, जब अमेरिका में करोड़ों नागरिकों की निजी जानकारियां ऑन लाइन लीक हो गई थीं.एक अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए के पूर्व एजेंट एडवर्ड स्नोडन ने सारी जानकारियां ऑनलाइन लीक कर दी थीं. भारत में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जब इस साल मई में आधार कार्ड के लिए इकट्ठी हुईं कई भारतीयों की निजी जानकारियां ऑन लाइन लीक हो गईं. देश में यह मामला इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि सरकार ने आधार कार्ड को विभिन्न योजनाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है. मसलन आय कर रिटर्न भरने, बैंकों में खाता खोलने, क़र्ज़ लेने, पेंशन पाने और वित्तीय लेन-देन यहां तक कि मत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य बना दिया है. याचिकाकर्ता आर चंद्रशेखरने आधार कार्ड को निजता के अधिकार में दख़ल अंदाज़ी बताते हुए इसकी अनिवार्यता ख़त्म करने की मांग की थी. इस पर सरकार ने अदालत में कहा था कि निजता का अधिकार तो है, लेकिन वो संपूर्ण अधिकार नहीं है.भारत के संविधान में कोई भी अधिकार संपूर्ण अधिकार नहीं होता है, हर अधिकार के साथ कुछ शर्तें होती हैं. इसलिए देश में इस पर बहस छिड़ गई कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है या नहीं. मामला की गंभीरता को देखते हुए इसे पहले तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ के पास भेजा गया. उसके बाद सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ के पास मामला गया. फिर 18 जुलाई को नौ सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया गया. इस पीठ ने नियमित सुनवाई करके पिछले 2 अगस्त को फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान कई अजीबो-ग़रीब दलीलें पेश की गईं, मसलन पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक दलील में कहा था कि नागरिक के शरीर पर ख़ुद उसका नहीं, बल्कि राज्य का अधिकार है. यह जुमला सुर्ख़ियों में ख़ूब रहा. इस पर भाजपा सरकार की ख़ासी किरकिरी भी हुई.
बहरहाल, कांग्रेस नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे सरकार की फ़ासीवादी सोच के ख़िलाफ़ व्यक्तिगत अधिकारों की जीत क़रार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय का निजता का मूलभूत अधिकार के बारे में आया फ़ैसला वैयक्तिक अधिकार, वैयक्तिक स्वतंत्रता व मानवीय गरिमा के एक नये युग का संदेशवाहक है. यह आम आदमी के जीवन में राज्य व उसकी एजेंसियों द्वारा की जा रही निरंकुश घुसपैठ एवं निगरानी के ख़िलाफ़ प्रहार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकारें तथा विपक्षी दल इस अधिकार के पक्ष में इनको सीमित करने के भाजपा सरकार के अहंकारपूर्ण रवैये के ख़िलाफ़ अदालत और संसद में आवाज़ उठा चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले से फ़ासीवादी ताक़तों पर करारा प्रहार हुआ है. निगरानी के ज़रिये दबाने की भाजपा की विचारधारा को मज़बूती से नकारा गया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का हम स्वागत करते हैं, जिसमें निजता के अधिकार को व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं गरिमा का मूलभूत अंग बताया गया है.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का कहना है कि भाजपा सरकार ने अनुच्छेद-21 का जिस तरह से मतलब निकाला है, उससे निजता के अधिकार का हनन हुआ है.उन्होंने ये भी कहा कि आधार में कोई कमी नहीं है, लेकिन यह सरकार जिस तरह से आधार का इस्तेमाल या ग़लत इस्तेमाल करना चाहती है, गड़बड़ी उसमें है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फ़सला है और भारत के संविधान के अस्तित्व में आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये सबसे महत्वपूर्ण फ़ैसलों में शामिल किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के कारण अनुच्छेद-21 को एक नई भव्यता मिली है. निजता वैयक्तिक स्वतंत्रता के मूल में है तथा यह स्वयं जीवन का अविभाज्य अंग है.  उन्होंने ये भी कहा कि यूपीए सरकार द्वारा आधार को एक प्रशासनिक उपाय के रूप में विचारित किया गया था, ताकि लक्षित लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चत हो सके. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने इसे एक दूरगामी फ़ैसला बताते हुए कहा कि दिनोदिन हमारी ज़िन्दगी में तकनीक की भूमिका बढ़ती जा रही है. विदेशी तकनीकी कंपनियों द्वारा डाटा का ग़लत इस्‍तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में फ़ैसले से हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने का मार्ग प्रशस्‍त होगा. दूसरी तरह भारती जनता पार्टी के नेता अपनी सरकार का बचाव करते नज़र आ रहे हैं. उनका कहना है कि निजता का अधिकार संभवत: मौलिक अधिकार है, लेकिन कुछ मामलों में इसमें जायज़ पाबंदियां रहेंगी. याचिकाकर्ता आर चंद्रशेखर का कहना है कि पूरी दुनिया डिजिटल युग की तरफ़ बढ़ रही है. ऐसे में नागरिकों के पास सूचना के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ ज़रूरी अधिकार होने चाहिए.
बहरहाल, देखना ये है कि निजता के अधिकार पर सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को कितनी गंभीरता से लेती है, क्योंकि सरकार के पास आधार को लेकर अपनी बहुत सी दलीले हैं.
-फ़िरदौस ख़ान 
(लेखिका स्टार न्यूज़ एजेंसी में संपादक हैं)

Related Articles

Celebryci Hazardziści i Ich Ulubione Gry Kasynowe Online

Celebryci Hazardziści i Ich Ulubione Gry Kasynowe OnlineW świecie celebrytów hazard to nie tylko sposób na rozrywkę, ale także doskonała okazja do relaksu i...

{“detail”:[{“order”:1009,”description”:”Ошибка Записи Данных В БД”}]}

{"detail":}Content{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}...

Online Casino Zero Deposit Bonus Retain What You Win 2024

Online Casino Turkey: 10 Greatest Turkish Casino Sites 2024ContentWithdrawal CapWhat Are The Best Slots For No First Deposit Free Rounds? Conclusion – The Finest...

Скачать Приложение Пин Ап Казино Андроид Pin Up Android

Скачать Приложение Для Android На Официальном Сайте Pin UpContentСкачать Игровые Автоматы Pin Up Casino вскоре Рабочее ЗеркалоВарианты Ставок:Топовые Слоты для Мобильных УстройствАдаптивный Дизайн Приложений...

1xbet 프로모션코드 및 보너스 계정 사용법 2024″

1xbet원엑스벳 프로모션 코드와 사용법 2024년 기준 총정리! Bscn Fka Bsc NewsContent게임💰1xbet에서 어떻게 수익을 창출할 수 있나요? 스포츠 이벤트 예측하기Bet(원엑스벳) 첫충전 보너스포인트 사용방법대한민국 사용자를 위한...

Онлайн Казино На Рубли самые Русские Сайты и Реальные Деньги, Играть Бесплатно В Интернете В 2025 недавнем

те Игровые Автоматы 2025 Топ Слотов а Онлайн КазиноContentСлоты с Лучшими Выплатами в 2025 ГодуКaк Выбpaть Xopoшee Oнлaйн Кaзинo?Диапазон ИгрПопулярные Провайдеры Слотов🏆 же Выбрать...

1win проем На Официальный Сайт И Рабочее Зеркало: 1вин Ставки в Спорт

1win Зеркало: Актуальные Ссылки ддя ДоступаContentIn Зеркало И Официальный СайтНаст͏ольные Игры: ͏от Рулетки конца Бл͏э͏кджекаИнформативная Таблица О Букмекерской Конторе 1win👍 1win официальному Сайт: Рабочее...

Как Скачать Онлайн Казино На Телефон Инструкции От Всепроказино Ру

Vulkan Vegas: Мобильное Приложение Казино Скачайте сейчас!ContentОсобенности Приложения Слотс СитиПреимущества Игры а Казино На кварплату Со СмартфонаЛучшие Игровые Автоматы Казино Pin Up Для Андроид...

원엑스벳 1xbet 우회 사이트 주소 공식 주소 알려드립

원엑스벳 도메인 주소 1xbet 우회접속 가입방법 안내 토크리ContentLotto 등 복권, 빙고 게임도 다양Vpn을 통해 1xbet의 안드로이드 혹은 Ios 앱 다운로드 및 설치Bet 가입 방법Bet͏...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
138,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Celebryci Hazardziści i Ich Ulubione Gry Kasynowe Online

Celebryci Hazardziści i Ich Ulubione Gry Kasynowe OnlineW świecie celebrytów hazard to nie tylko sposób na rozrywkę, ale także doskonała okazja do relaksu i...

{“detail”:[{“order”:1009,”description”:”Ошибка Записи Данных В БД”}]}

{"detail":}Content{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}{"detail":} {"detail":} {"detail":} {"detail":}...

Online Casino Zero Deposit Bonus Retain What You Win 2024

Online Casino Turkey: 10 Greatest Turkish Casino Sites 2024ContentWithdrawal CapWhat Are The Best Slots For No First Deposit Free Rounds? Conclusion – The Finest...

Скачать Приложение Пин Ап Казино Андроид Pin Up Android

Скачать Приложение Для Android На Официальном Сайте Pin UpContentСкачать Игровые Автоматы Pin Up Casino вскоре Рабочее ЗеркалоВарианты Ставок:Топовые Слоты для Мобильных УстройствАдаптивный Дизайн Приложений...

1xbet 프로모션코드 및 보너스 계정 사용법 2024″

1xbet원엑스벳 프로모션 코드와 사용법 2024년 기준 총정리! Bscn Fka Bsc NewsContent게임💰1xbet에서 어떻게 수익을 창출할 수 있나요? 스포츠 이벤트 예측하기Bet(원엑스벳) 첫충전 보너스포인트 사용방법대한민국 사용자를 위한...