https://www.youtube.com/watch?v=Vay-JSCc1-0
अबु धाबी- एयर अमीरात के विमान में बुधवार को दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आग लग गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक एयर अमीरात की फ्लाइट ईके 521 की दुबई में क्रैश लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग कराते वक्त विमान में आग लग गई। यह विमान त्रिवेंद्रम से दुबई पहुंचा था।
फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 300 लोग थे। फ्लाइट ने त्रिवेंद्रम से सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर उड़ान भरी थी और दुबई में 12 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के वक्त हादसा हुआ। हादसे के बाद विमान को तुरंत खाली कराया गया। हादसे की वजह से दुबई एयरपोर्ट से जाने वाली सभी उड़ानों में देरी हो रही है।
एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा है, ‘अमीरात कंफर्म करती है कि दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 अगस्त 2016 को करीब 12:45 (स्थानीय समय) पर एक फ्लाइट क्रैश हो गई है।’ अमीरात एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है, ‘वहां 275 यात्री और क्रू मौजूद थे। हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि इस हादसे में शामिल सभी यात्री सुरक्षित और सकुशल हों।’
दुबई सरकार के मीडिया ऑफिस का कहना है, ‘अगली सूचना तक दुबई एयरपोर्ट से रवाना होने वाली सभी फ्लाइट लंबित रहेगी।’ वहीं, फ्लाइटराडार24 ने ट्वीट कर बताया है, ‘घटना में शामिल विमान अमीरात बोइंग 777-300 A6-EMW है। यह मार्च 2003 में बेडे में शामिल किया गया था।’ तस्वीरों में देखा गया है कि विमान लैंड हो रहा है कि उससे बड़ी मात्रा में धुआं निकल रहा है। [एजेंसी]