कमाई के मामले में वुमन प्लेयर्स भी किसी से कम नहीं हैं कई खेलों से ये प्लेयर्स अरबों रुपए कमा रही हैं। हालांकि, चाहे क्रिेकट हो या टेनिस, भारतीय महिलाएं कमाई की मामले में बहुत पीछे हैं। बात करें दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 महिला एथलीट्स के बारे में तो इसमें एक भी इंडियन प्लेयर शामिल नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 10 प्लेयर्स के बारे में।
दुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स में से एक कनाड की स्टार टेनिस प्लेयर यूजिनी बुचार्ड दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वें नंबर की प्लेयर हैं। 2016 के आंकड़ो के मुताबिक महज 23 साल की बुचार्ड ने 39.7 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं। वे बिना प्राइज मनी के इतना कमा लेती हैं।
जानिये कौन कितना कमाती है
सेरेना विलियम्स – कमाई करने वाली पहले नंबर की महिला हैं। आंकड़ो के मुताबिक सेरेना विलियम्स 179 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
रेसलिंग मारिया – शारापोवा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की महिला हैं। आंकड़ो के मुताबिक मारिया शारापोवा 134 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
रेसलिंग रोंडा रोसी – कमाई करने वाली महिला हैं। आंकड़ो के मुताबिक डेनिका पैट्रिक 89करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
एफ-1 रेसिंग डेनिका पैट्रिक कमाई करने वाली महिला हैं। आंकड़ो के मुताबिक डेनिका पैट्रिक 89करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
टेनिस प्लेयर्स कैरोलीन वोजनियाकी कमाई करने प्लेयर हैं। आंकड़ो के मुताबिक कैरोलीन वोजनियाकी 65करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
टेनिस प्लेयर्स में गरबीने मुगुरुजा कमाई करने वाली प्लेयर हैं। आंकड़ो के मुताबिक गरबीने मुगुरुजा 51करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
दुनिया की खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स में एना इवानोविच कमाई करने प्लेयर हैं। आंकड़ो के मुताबिक एना इवानोविच 47.4 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
दुनिया की खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स में विक्टोरिया अजारेंका कमाई करने वाली प्लेयर हैं। आंकड़ो के मुताबिक विक्टोरिया अजारेंका 42.3 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।
दुनिया की सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स में से एक कनाड की स्टार टेनिस प्लेयर यूजिनी बुचार्ड दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वें नंबर की प्लेयर हैं। 2016 के आंकड़ो के मुताबिक महज 23 साल की बुचार्ड ने 39.7 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं। वे बिना प्राइज मनी के इतना कमा लेती हैं।
दुनिया की खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स में विक्टोरिया अजारेंका कमाई करने वाली 10वें नंबर की प्लेयर हैं। आंकड़ो के मुताबिक विक्टोरिया अजारेंका 42.3 करोड़ रुपए सालाना कमाती हैं।