https://www.youtube.com/watch?v=QLWluiJ3EVI
पार्क के बीच में ही कार रोककर ड्राइविंग सीट बदलने के लिए महिला कार से बाहर निकली सिर्फ कुछ सेंकड में बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बीजिंग वाइल्डलाइफ पार्क प्राधिकारी लोगों को अपने वाहन पार्क के अंदर ले जाने देते हैं।
चीन की राजधानी बीजिंग के एक वाल्डलाइफ पार्क में रविवार ( 24 जुलाई) को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चीनी मीडिया के अनुसार पार्क में एक कार से बाहर निकली महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में यह महिला पूरी तरह घायल हो गई। जब इस महिला को बचाने दूसरी महिला कार से बाहर निकली तो उस पर भी एक दूसरे बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
बीजिंग वाइल्डलाइफ पार्क प्राधिकारी लोगों को अपने वाहन पार्क के अंदर ले जाने देते हैं। लेकिन लोगों को यह सख्त हिदायत दी जाती है कि वाहन से बिल्कुल भी ना निकलें। पार्क के बीच में ही कार रोककर ड्राइविंग सीट बदलने के लिए महिला कार से जैसे ही बाहर निकली सिर्फ कुछ सेंकड में बाघ ने उस पर हमला कर दिया और महिला को बचाने आई दूसरी महिला भी इस हमले में मौत का शिकार हो गई। जिला प्रशासन का कहना है कि बचाई गई महिला को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। पार्क अधिकारियों ने इस घटना पर मीडिया से बात करने से मना कर दिया है। [एजेंसी]