‘इश्कबाज़’ आँखों का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जितनी तेज मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर मशहूर हुईं, उतनी ही जल्दी विवादों में भी घिर गईं। जिस गाने ने उन्हें फेमस किया, उसी ने मुकदमे भी फंसा दिया।
फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के संबंधित गाने को इस्लाम की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए लोगों ने अभिनेत्री और पूरी फिल्म की टीम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इस आपराधिक केस पर कार्रवाई से बचने के लिए प्रिया प्रकाश वारियर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोमवार को याचिका दायर करते हुए उनके वकील ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ की ओर से मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई की उम्मीद है।
तेलंगाना और महाराष्ट्र में अभिनेत्री प्रिया प्रकाश और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ मुस्लिमों की भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज हुआ है। पहली शिकायत हैदराबाद में एक छात्र ने फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज कराई। कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद को एक गाने में खराब छवि दिखाई गई।
हैदराबाद के छात्र ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रिया का ये विडियो उन्हें भी पसंद आया था मगर, जब उन्होंने मलयालम भाषा के इस गाने का अनुवाद किया तो उन्हे पता चला कि इसमें कुछ शब्द मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। केस दर्ज कराने वाले शख्स का कहना है कि मानिका मलयारा पूवी ‘ गाने का अंग्रेजी में अनुवाद करने पर पता लता है कि इससे मुस्लिमों के पैगंबर की शान में गुस्ताखी हो रही है।
बता दें कि गाने पर विवाद होने के बाद मुख्यमंत्री विजयन ने अभिनत्री और फिल्म की पूरी टीम का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो लोग आवाज उठा रहे हैं वे कला और स्वतंत्र विचार के प्रति असहिष्णुता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी असहिष्णुता की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर की पिछले दिनों अपकमिंग मूवी की एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह स्कूली ड्रेस पहनकर लड़के को आंख मार रहीं थी। जिसके बाद रातोंरात प्रिया सोशल मीडिया पर मशहूर हो गईं। उनके लाखों फॉलोवर्स हो गए।
प्रिया प्रकाश की मलयालम फिल्म ‘ओरू अडार लव’ 3 मार्च, 2018 को रिलीज हो रही है । वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले13 फरवरी को इस फिल्म के लॉन्च हुए टीजर में प्रिया प्रकाश के नैनों के तीर ऐसे चले कि वह रातोंरात सोशल मीडिया पर स्टार बन गईं।