दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने अपने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। विराट द्वारा उनके एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड (733 रन) को तोड़ने पर उन्होंने कोहली (752 बना चुके हैं) को बधाई दी और कहा कि कोहली के लिए प्लेऑफ से पहले दो मुकाबले हैं। ऐसे में कोहली 900 रन भी बना सकते हैं और अगर हमारी टीम प्लेऑफ में शामिल हो जाती है तो ये आंकड़ा 1000 के पार भी जा सकता है।
कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों बल्लेबाज ‘बैटमैन और सुपरमैन’ की तरह खेल रहे हैं। ये अपने करियर की शीर्ष फार्म में हैं, खासकर कोहली। इन्हें इसी तरह खेलते रहना चाहिए, आराम नहीं करना चाहिए और जितने रन जोड़ सके बनाने चाहिए। बता दें कि कोहली और डिविलियर्स ने अबतक 12 मैचों में 1349 रन बनाये हैं। यही नहीं ये दोनों आईपीएल में टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में टॉप 5 में हैं।
बता दें कि कोहली ने इस टूर्नामेंट में गेल के सबसे रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गेल ने 2012 के आईपीएल सीजन में 14 इनिंग्स में 733 रन बनाए थे। कोहली ने 2016 के आईपीएल टूर्नामेंट में महज 12 इनिंग में 83.55 की औसत से 752 रन बना लिए हैं।
गेल ने कहा कि कोहली के शानदार प्रदर्शन के पीछे खेल के प्रति उनकी मजबूत इच्छा शक्ति है। वे कभी भी अपने खेल से संतुष्ठ नहीं होते और हमेशा कुछ और बेहतर करने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली केवल ताकत के साथ शॉट नहीं खेलते हैं बल्कि वे शॉट सिलेक्शन में माहिर हैं। वे जानते हैं कि किस गेंद को कैसे खेलना है।