आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद 11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है ! महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जिम्बाब्वे दौरे के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है ! इस दौरे के लिए टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है !
भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं जबकि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम चार टेस्ट खेलेगी ! कोहली पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में घरेलू सीरीज के बाद से (श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज को छोड़कर) हर मैच में खेले हैं ! इस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट, 10 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले !
जिंबाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान
एमएस धोनी, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, फैज फजल, करुण नायर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरां, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, यजुवेंद्र चहल।
वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, ईशांत शर्मा, मो. समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी। [खेल डेस्क]