चाइनीज कंपनी वीवो ने दो स्मार्टफोन X7 और X7 प्लस चीन में लॉन्च किया है। X7 की कीमत 2,498 युआन (25000 रुपये लगभग) हैं. 7 जुलाई से ये स्मार्टफोन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे वहीं X7 प्लस 15 जुलाई से बाजार में उपलब्द होगा।
वीवो X7 और X7 प्लस के ज्यादातर फीचर्स एक जैसे ही हैं. दोनो ही स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस हैं. इस फोन के फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश दिया गया है। फिंगर प्रिंट सेंसर वाले इन स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो दोनो स्मार्टफोन में 1.8GHz स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
वीवो X7डुअल सिम के साथ आएगा। इस फोन में 5.2 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन 2.5D कर्व्ड होगी. ये फोन 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करेगा. X7 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
वहीं X7 प्लस में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रि़जॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल औऱ 2.5D कर्व्ड ग्लास होगी. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस जैसे ऑप्शन है।
Vivo के स्मार्टफोन X7 और X7 प्लस, नये फीचर्स के साथ लॉन्च
Vivo X7, X7 Plus With 4GB of RAM, 16-Megapixel Front Camera Launched