भारत में कोरोना संकट में लोगों को इंटरनेट के और करीब ला दिया, जहां लोगों की निर्भरता स्मार्टफोन्स पर बढ़ गई। इसे जरूरी माना जाए या मजबूरी, लेकिन इंटरनेट और डेटा लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो गए। चाहे ऑफिस के काम हो या बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस, हर जगह डेटा की जरूरतें बढ़ गईं।
जहां पहले एक जीबी भी लोग खर्च नहीं कर पाते थे, वहां उन्हें अब 2-3 जीबी में भी काम नहीं चलता। ऐसे लोगों को आज मैं एक शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको महज 8 रुपये डेली खर्ज पर 4जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और सीमित मेसेज के साथ और भी कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
अमलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ – वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने बीते साल कोरोना संकट में लोगों की डेटा जरूरतें बढ़ने के बाद 3 धांसू प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया, जो कि 299, 449 और 699 रुपये वाला है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी डेटा के साथ ही एक्स्ट्रा 2 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन-आइडिया के इन तीनों प्लान में 449 रुपये वाला प्लान सबसे जबरदस्त है, जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। आप अगर 449 को 56 से भाग करते हैं तो हर दिन का आपका महज 8 रुपये खर्च होता है। ऐसे में आपको महज 8 रुपये में 4GB डेटा, हर दिन 100 मेसेज और किसी भी नेटवर्क पर अमलिमिटेड कॉलिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ मिल जाता है।
वोडाफोन-आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को MPL खेलने के लिए 125 रुपये बोनस, जोमैटो पर 75 रुपये का डिस्काउंट बोनस और Vi Movies & TV का ऐक्सेस मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को My11Circle के वीकली कॉन्टेस्ट पर 50 पर्सेंट का लाभ मिलता है। वोडाफोन-आइडिया का इस प्लान के साथ ही 299 रुपये और 699 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को 28 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बाद बाकी इन दोनों प्लान में भी यूजर्स को डेली 4 जीबी डेटा समेत अन्य सुविधाएं मिलती है।