Vodafone India vodafone red postpaid Plan Relince jio
टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है। अब वोडाफोन रेड पोस्टपेड पलान (vodafone red postpaid plan) में कंपनी पहले के मुकाबले 10 जीबी अधिक डाटा दे रही है। मालूम हो कि हाल ही में रिलायंस जियो ने भी अपने डाटा प्लान में बढ़ोतरी की थी।
वोडाफोन रेड का बेसिक प्लान जिसमें पहले दस जीबी डाटा मिल रहा था, अब इस प्लान में कुल 20 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसी तरह वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान 499 रुपये में पहले कंपनी 20 जीबी डाटा दे रही थी, अब यह डाटा बढ़ाकर 30 जीबी कर दिया गया है। इसके अलावा वोडाफोन के 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान में अब यूजर्स को 50 जीबी डाटा के बजाए 60 जीबी डाटा मिलेगा।
वहीं, वोडाफोन 699 रुपये के पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को अब पांच जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। पहले इसमें 35 जीबी डाटा दिया जा रहा था, जोकि अब 40 जीबी डाटा हो जाएगा। अगली स्लाइड में पढिए, एयरटेल ने भी अपडेट किए प्लान एयरटेल ने अपने ऑफर में पोस्टपेड प्लान 399 रुपये में 20 जीबी डाटा देना शुरू किया है। इससे पहले एयरटेल 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को केवल दस जीबी डाटा ही दिया जा रहा था। वहीं, एयरटेल के सभी पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।