खंडवा। जिन्दगी का सफर… तेरे जैसा यार कहां…, आने वाला पल जाने वाला है…, रिमझिम गिरे सावन…, जीवन से भरी तेरी आंखे… जैसे किशोरदा के नग्मों से गौरीकुंज सभागृह गूंज उठा। मौका था बैंक आफ इंडिया वाईस आफ खंडवा 2021 गायन प्रतियोगिता के आडिशन का। कोरोना के चलते पिछले वर्ष गायन प्रतियोगिता आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात खंडवा जिले की ही गायन प्रतियोगिता का आयोजन किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा किया जा रहा है। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष आयोजित गायन प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को ही लिया गया जिन्होंने टीकाकरण करवा लिया है।
किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा जिला प्रशासन, बैंक ऑफ इंडिया, नगर पालिका निगम के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैंक ऑफ इंडिया वॉइस आफ खंडवा-2021 का आयोजन किया गया। गौरीकुंज सभागृह में प्रतियोगिता के आडिशन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्रथम राउंड के ऑडिशन में 90 प्रतियोगियों ने भागीदारी की जिसमें 43 प्रतियोगियों का क्वार्टर फाइनल के लिए निर्णायकों द्वारा चयन किया गया।
अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अशोक निमरानी, एसडीएम एवं संस्था की कार्य समिति चेयरमेन डा. ममता खेड़े, उपायुक्त दिनेश मिश्रा, बैंक आफ इंडिया से हिमांशु, पंकज ने मां सरस्वती एवं किशोरदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि किशोरदा की इस नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। किशोर प्रेरणा मंच द्वारा गायन के क्षेत्र में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं के लिए मंच प्रदान किया गया है जो सराहनीय है। मंच के माध्यम से ये प्रतिभाएं अपने हुनर का परिचय देते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने कहा कि किशोरदा ने अपनी आवाज से खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन किया, उसी के अनुरूप खंडवा के किशोर प्रेमी भी उन्हें चाहते हैं और उनके जन्मोत्सव का उत्साह से मनाते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
प्रतियोगिता में खण्डवा जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के 90 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर प्रतियोगिता में भाग लिया। किशोर दा एवं अन्य गायकों के मनमोहक गानों की प्रस्तुति दी।