स्वीडिश लक्जरी कार मेकर्स वाल्वो ने भारत में अपनी पहली लक्जरी हैचबेक वी40 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे दिल्ली में 27.7 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। वी40 दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिनमें वी40 कायनेटिक की कीमत 24.75 लाख रुपये होगी वहीं वी40 आर डिजाइन 27.5 लाख में उपलब्ध होगी। यह कार लुक्स के मामले में वी40 क्रॉसकंट्री से काफी ज्यादा मिलती है। हालांकि इसकी ऊंचाई थोड़ी ज्यादा है।
यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इन दोनों ही कारों में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 150 बीएचपी और 350एनएम की ताकत देता है। साथ ही दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगाया गया है।
एक्सटीरियर की बात की जाए तो दोनों ही कारों में डे-टाइम रनिंग एलईडी, ऑटो-बेंडिंग हेडलाइट, वर्टिकल टेल-लैंप स्टैक, 16-इंच एलॉय व्हीलसेफ सिटी सिस्टम, एबीएस, ट्रैक्शनन कंट्रोल, एयरबैग्स तथा फ्रंट एवं साइड कर्टन दिए गए हैं।
इसके आर-डिजाइन ट्रिम में कुछ अतिरिक्त फीचर्स जैसे, पार्क असिस्ट पायलट, ब्लैकआउट ग्रिल, एयर डैम, नए एलॉय व्हील्स, पैनरमिक ग्लास रूफ और नया पेंट शेड दिए गए हैं। साथ ही इस कार में की-लेस एंट्री मिलेगी। रेन सेंसिंग वाइपर्स तथा पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम भी लगाया गया है। वोल्वो वी40 का मुकाबला मर्सडीज ए-क्लास तथा बीएमडब्ल्यू 1 सीरिज से होगा। ऑटो डेस्क