भोपाल – विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन जैसे ही आज प्रश्नकाल शुरू हुआ तो पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी विधायकों ने हंगामा मचाया जिससे प्रश्नकाल ही नहीं हो सका। कांग्रेस के हंगामे पर दस मिनिट के लिए पहले कार्रवाई हुई दूसरी बार भी हंगामा हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष ने साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।
मानसून सत्र के दूसरे दिन आज जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ तो कांग्रेस विधायक व्यापम घोटाले को लेकर शोर मचाने लगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति की मगर कांग्रेस विधायक अपनी बात कहते रहे। विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई को दस मिनिट के लिए स्थगित कर दिया। मगर जैसे ही 10 बजकर 52 मिनिट पर दोबारा कार्रवाई शुरू हुई तो इस बार बीजेपी के विधायकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
कुछ बीजेपी विधायक तो गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इन्हें संसदीय कार्य मंत्री और मंत्री माया सिंह ने समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं माने। वहीं कांग्रेस विधायक अपनी सीटों पर ही व्यापम घोटाले को लेकर बोलते रहे। स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कार्रवाई को साढ़े ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।