ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी के मदरसों को खत्म करने वाले बयान पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि वसीम रिजवी सबसे बड़े जोकर और अवसरवादी व्यक्ति हैं उन्होंने अपनी आत्मा आरएसएस को बेच दिया है।
मैं इस शख्स को एक शिया या सुन्नी या मदरसा को ऐसा साबित करने के लिए चुनौती देता हूं जहां कट्टरपंथी शिक्षाएं दी जाती हैं। यदि उनके पास सबूत हैं तो उन्हें जाकर गृह मंत्री को सौंपना चाहिए।
बताते चलें कि इससे पहले शिया वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी ने मदरसों को खत्म करने की पैरवी करते हुए इस बारे में पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि अब देश में संचालित मदरसों की शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कुछ संगठन और कट्टरपंथी मुस्लिम बच्चों को केवल मदरसे की शिक्षा देकर उन्हें सामान्य शिक्षा की मुख्यधारा से अलग कर रहे हैं। इसके साथ ही रिजवी ने यह भी जिक्र किया कि मदरसों में जो बच्चे शिक्षा ले रहें हैं वो शिक्षा निचले स्तर की है।
इसी वजह से मदरसों में शिक्षा पाने वाले बच्चे समाज से दूर हटकर कट्टरपंथ की तरफ जा रहे हैं। इसलिए अब वक्त की जरूरत है कि मदरसों को खत्म करके उनके स्थान पर एक सामान्य शिक्षा नीति बनाई जाए।