
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसी को नापाक तरीके से परेशान नहीं करना चाहती है। जब कोई उद्दंडता करेगा तो सरकार के पास सारे विकल्प हैं। माहौल खराब करने के लिए सरकार ने किसी को छूट नहीं दी है।प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली – मेरठ राजमार्ग जाम कर दीया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हिंसा भी हुई। जिस वजह से पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया, जब वह नहीं माने तो उन पर बल प्रयोग किया गया। इस मामले को दिखा लिया जाएगा और किसी भी निर्दोष को सजा नहीं दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश- दुनिया में मॉब लिंचिंग की घटना पर निंदा की जा रही है। अमेरिका ने भी कह दिया है कि सबसे अधिक मोब लिंचिंग की घटना उत्तर प्रदेश में हो रही है।
@शाश्वत तिवारी