नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। 33 वर्षीय विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह राष्ट्रगान के दौरान च्यूंइगम चबाते हुए नजर आ रहे हैं।
फैंस का कहना है कि यह वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच के दौरान का है। ट्विटर पर फैंस कोहली को खूब भला बुरा कह रहे हैं। कई फैंस बीसीसीआई से विराट के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब भारतीय खिलाड़ी मैच से पूर्व ग्राउंड के बीच में एक साथ राष्ट्रगान गा रहे हैं उस समय कोहली च्यूंइगम चबाते हुए नजर आ रहे हैं। कैमरे ने विराट को दो बार अलग अलग एंगल से दिखाया है।
कोहली भले ही स्वीकार नहीं करें लेकिन सच यही है कि बतौर क्रिकेटर वह अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। तीन में से दो प्रारूपों में कप्तानी उन्होंने छोड़ी और एक से उन्हें हटा दिया गया। लेकिन वह कोहली हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में यूं ही शुमार नहीं होते। अपने इर्द गिर्द तमाम सुर्खियों के बावजूद उन्होंने तीसरे टेस्ट में 79 रन बनाए। वनडे में भी उन्होंने दो अर्धशतक जड़े लेकिन वह अपनी चिर परिचित लय में नही थे।
केपटाउन टेस्ट में डीआरएस (DRS) का एक फैसला अनुकूल नहीं आने पर प्रसारकों पर भड़ास निकालने से उनकी ख्याति को ठेस पहुंची और भारत की मैच में वापसी की संभावना को भी।