नई दिल्ली [ TNN ] भारतीय रक्षा मंत्री की चेतावनी का पाकिस्तान ने भारत को कड़े लहजे में जवाब दिया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने एक समाचार चेनल टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि हम भी जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘हम भी जवाब देने में सक्षम। भारत को अडवेंचरिजम की कीमत चुकानी पड़ेगी।’
भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि पाकिस्तान बिना उकसावे के आक्रामक कार्रवाई कर रहा है और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। जेटली ने कहा, ‘हमें अपने इलाके और लोगों की रक्षा का अधिकार है। हमारी सेनाओं के पास बस एक विकल्प है कि माकूल जवाब दिया जाए और अपने लोगों की रक्षा की जाए। हमारी सेनाएं बहुत अच्छा काम कर रही हैं।’
जेटली ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है और पहले आक्रमण नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘इन हमलों में पाकिस्तान की तरफ से ही शुरुआत हुई है। अगर वह इस दुस्साहस को जारी रखता है तो हमारी सेनाएं इस दुस्साहस की कीमत को इतना बढ़ा देंगी कि पाकिस्तान बर्दांश्त नहीं कर पाएगा। यह संदेश पाकिस्तान तक पहुंचा भी है और पहुंचता रहेगा।’
क्या भारत बातचीत नहीं करेगा, इस सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आप कैसे बात कर सकते हैं जब फायरिंग चल रही हो। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की संभावना पर वह कोई अटकलबाजी नहीं करना चाहते क्योंकि यह बस तनाव बढ़ाने की कोशिश है, और कुछ नहीं।
पाकिस्तान पिछले कई दिन से सीमा पर फायरिंग कर रहा है जिसमें कई नागरिकों की जानें जा चुकी हैं। भारत ने भी भारी फायरिंग करके कई पाकिस्तानी नागरिकों को मार डाला है। इस वजह से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है।