बिहार में दो विधानसभा व एक लोकसभा के लिए उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नालंदा पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ‘राम मंदिर’ की चर्चा छेड़ते हुए कहा कि अब अयोध्या में मंदिर हम बनाएंगे और तभी जाकर भाजपा और संघ का खात्मा होगा।
यादव ने कहा कि भाजपा सद्भाव बिगाड़ने का काम करती है। इसलिए अब हम लोग मंदिर ऐसा बनाएंगे जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मानवता का मंदिर बनाएंगे।
राजद ने जहां मंदिर कार्ड खेला वहीं, भाजपा ने देशभक्ति का पत्ता फेंका है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शुक्रवार को अररिया में कहा है कि अगर राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम जीत गए तो अररिया आईएसआईएस का अड्डा बन जाएगा। अररिया में 11 मार्च को लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है। यह राजद की जीती हुई सीट रही है।