कोलकाता: कोलकाता में दमदम रेलवे स्टेशन के पास सोमवार (9 अप्रैल) को एक धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना के बाद रेलवे लाइन के पास तलाशी में 10 देसी बम भी बरामद हुए हैं। राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति की समीक्षा में जुटे हैं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के उत्तर 24 परगना जिले में दम दम जंक्शन के पास सोमवार सुबह बम विस्फोट होने की घटना सामने आई है। जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वहीं मौके पर 10 जिंदा बम भी बरामद किए गए। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की जांच की जा रही है। रेलवे पुलिस अधीक्षक असेश बिस्वास के अनुसार रेलवे ट्रैक के किनारे में कूड़ा-बीनने वाला बासुदेब बिस्वास (28) पास में पड़ी टिन खोलने की कोशिश कर रहा था कि तभी एक जोरदार धमाका हो गया जिससे उसका पूरा हाथ जल गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पलात पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा हे। पुलिस और रेलवे प्रशासन इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है इतनी बड़ी मात्रा में बम यहां कैसे पहुंचे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
#SpotVisuals Explosion on Kolkata’s Dum Dum cantonment railway line. Ten crude bombs recovered at the spot of the explosion, police and railway police present at the spot. One person critically. pic.twitter.com/EGWk8rFpDi
— ANI (@ANI) April 9, 2018