मोदी सरकार ने आज सत्ता में अपने तीन सालों पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जहां मोदी सरकार अपनी खुबियां गिना रही है, वहीं कांग्रेस ने झूठे वादों पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ प्रचार पर है, जबकि इनके पास देश के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।
कमलनाथ ने कहा कि इन तीन सालों में देश के किसानों की बद से बदतर हालत है, क्योंकि सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या मोदी सरकार के कार्यकाल में ही की है। किसानों को फसल बीमा योजना का कोई फायदा नहीं मिला है।
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले तीन सालों में कुछ नहीं किया है। मोदी सरकार ने अपने मेक-इन-इंडिया, जनधन और स्वच्छ भारत अभियान जैसी स्कीम्स के प्रचार पर ध्यान दिया है। मोदी सरकार ने इनके नारों पर करोड़ों रुपया बर्बाद किया है।
इस बीच कमलनाथ ने काला धन वापस लाने के वादे पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि कितना काला धन वापस आया है। साथ ही ये बताएए कि नोटबंदी से देश को क्या मिला है।