वलसाड – मारुति विध्यापीठ स्कूल’ के 9 वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के अब्रामा इलाके की है। मारुती विध्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी 14 साल के निर्मल पटेल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार बताया है ।
अब्रामा इलाके की सुंदरवन सोसाइटी में रहने वाला निर्मल पटेल के माता-पिता उसे स्कूल जाने के लिए उठाने गए तो काफी देर तक निर्मल ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर उसके पिता कमरे में पहुंचे। जहां उन्होंने निर्मल को पंखे से लटकता हुआ पाया। कमरे में रखी टेबल पर ही निर्मल द्वारा कम्प्यूटर पर गुजराती भाषा में टाइप किया हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
कम्प्यूटर पर गुजराती भाषा में टाइप किया हुआ सुसाइड नोट में लिखा है। स्कूल में वॉट्सऐप और फेसबुक नहीं चलाने दिया जाता था और ऐसा करने वाले छात्र को टीचर्स डांटते-पीटते थे, टीचर्स ने उनकी आजादी पूरी तरह छीन ली थी। निर्मल ने अपने सुसाइड नोट में मामा-मामी के बारे में लिखा है कि आप जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है।
रिपोर्ट:- तुलसी भाई पटेल