फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप सबसे सुरक्षित सोशल मीडिया ऐप मानी जाती है।
मोबाइल नेटवर्किंग ऐप से करोड़ो यूजर्स और उनकी जानकारियां जुड़ी हुईं हैं। ऐसे में इसकी सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है।
इसी को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए एक और बेहद सुरक्षित फीचर लेकर आई है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट स्कैन फीचर पेश कर दिया है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप का यूज पहले से और ज्यादा सुरक्षित और सिक्रेट हो जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर ऐप में ही अलग सेक्शन में दिया जाएगा। जैसे ही आप इस फीचर को एक्टिवेट करेंगे, आपका व्हाट्सएप अकाउंट कोई ओर नहीं देख पाएगा।
इसे एक बार लॉक करने के बाद यूजर भी तभी व्हाट्सएप का एक्सेस कर पाएगा जब उसका फिंगरप्रिंट मैच होगा।
इसका मतलब है कि अगर कोई आपका स्मार्टफोन अनलॉक कर भी लेता है तो वो आपकी व्हाट्सएप चैट नहीं पढ़ सकेगा।
ऐसे करें यूज
– फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.20.19 में उपलब्ध है।
– अगर यूजर के पास आईफोन एक्स है तो उसमें फेस आईडी उपलब्ध है।
– अगर यूजर के बाद इससे नीचे का आईफोन वेरिएंट है तो उसमें टच आईडी या पासकोड उपलब्ध है।
– अगर यूजर स्क्रीन लॉक को चुनता है तो उसे अपने डिवाइस के लिए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस का भी चयन करना होगा।
– इस फीटर के एक्टिवेट होने के बावजूद यूजर स्क्रीन मैसेज नोटिफिकेशन के माध्यम से मैसेज रिसीव और सेंड कर सकेगा।
– इसके लिए यूजर को व्हाट्सएप पर टच या फेस आईडी फीचर कॉन्फिगर करना होगा।
– एक बार कॉन्फिगरेशन होने के बाद यूजर को ऐप बंद करनी होगी और फिर से चालू करनी होगी।
– इसके बाद यूजर अपना व्हाट्सएप चलाने के लिए अपनी पहचान का ऑथेंटिकेशन कर सकता है।
– अगर किसी कारण से आईफोन की टच आईडी काम नहीं करती तो यूजर पासकोड के माध्यम से भी लॉगिन कर सकता है।