वॉट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो अपने यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। ये ऐप चैटिंग के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप है। इस ऐप के दुनिया भर में यूजर्स मौजूद हैं और हर दिन अरबों मैसेज इस ऐप से यूजर्स एक दूसरे को भेजते हैं।
अगर आप वॉट्सएप यूजर हैं, तो पर्सनल चैटिंग के अलावा जोक्स वीडियो, पिक्चर्स, फाइल और कई तरह के मैसेज सेंड करते होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि वॉट्सएप पर सेंड किया एक मैसेज आपको जेल भी पहुंचा सकते हैं।
जी हां, वॉट्सएप कई मजेदार फीचर्स के साथ आता है और आप इसे काफी इंजॉय करते हैं, लेकिन वॉट्सएप पर की कुछ गलतियां आपको पुलिस और जेल तक पहुंचा सकती हैं।
अगर आप भी काफी ज्यादा वॉट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो यहां हम आपको ऐसे ही 5 काम बता रहे हैं जो आप वॉट्सएप पर भूलकर भी न करें, वरना आपको भी हो सकती है जेल।
बल्क मैसेज फॉरवर्ड
यदि आपके पास कोई फेक मैसेज आता है, या आपको लगता है कि वह मैसेज फेक है, अफवाह है। इसमें कोई तथ्य नहीं, तो उसे बिलकुल भी शेयर न करें। ऐसी अफवाहों को फ़ैलाने वाले वॉट्सएप यूज़र्स अब मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसके अलावा बल्क में मैसेज शेयर करने से भी बचें साथ ही कोशिश करें कि गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी बल्क में फॉरवर्ड न करें।
धार्मिक भावनाओं को न पहुंचाएं ठेस
सभी धर्म समान हैं, यह तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन हम से में कम ही लोग ऐसे हैं जो कि इस बात को समझते हैं। हर कोई अपने धर्म को महान समझता है और अन्य को अपने से कम। खैर आप जो सोचते हैं उसे बेहतर होगा कि अपने पास रखें, क्योंकि वॉट्सएप पर अब किसी धर्म के विरुद्ध कोई मैसेज शेयर करना खतरे से खाली नहीं। इसके लिए जेल पहुँच सकते हैं आप।
फेक फोटो
सोशल मीडिया पर आय दिन ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जो कि एडिट की गई हों। किसी का शरीर और किसी अन्य की फोटो व अन्य तरह के एडिट किए हुए फोटो काफी देखने को मिलते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप इस तरह की फोटो को शेयर न करें। इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मेंबर्स को जानते हों तभी बने एडमिन
वॉट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप इंडिविजुअल चैट के साथ ही ग्रुप चैट भी कर सकते हैं। ज्यादातर ग्रुप्स में फैमिली, दोस्त, या ऑफिस से जुड़े लोग शामिल होते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे ग्रुप्स भी होते हैं जिनमें हम हर किसी को नहीं जानते हैं। इन ग्रुप के मेंबर तभी बनें जब आप उन सभी मेंबर्स को जानते हों अन्यथा यह आपके लिए ही सरदर्द बन सकता है।
ग्रुप एडमिन रहे सतर्क
वॉट्सएप में यदि आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो अब जरुरी है कि आप हमेशा सतर्क रहें। यदि ग्रुप में कोई मेंबर गलत या फेक मैसेज करता है, तो उस पर एक्शन जरुर लें। आप चाहें तो उस मेंबर को ग्रुप से हटा सकते हैं। यदि किसी ग्रुप में कोई मेंबर इस तरह की अफवाह या गलत भाषा के मैसेज को शेयर करते हैं तो इस पर एक्शन न लेने से ग्रुप एडमिन को मुसीबत आ सकती है।
ये है नया ऑर्डर
वाराणसी के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट योगेश्वर राम मिश्रा और सीनियर एसपी नितिन तिवारी ने एक जॉइंट ऑर्डर पेश किया है। इसके मुताबिक यदि किसी ग्रुप में फेक खबरें, तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर की जाएंगी, और ग्रुप एडमिन कोई एक्शन नहीं लेता ही तो एडमिन पर के खिलाग कार्रवाई की जाएगी।