WhatsApp से संबंधित जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर लाने जा रहा है। कंपनी ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है। इस फीचर को आने में कितना वक्त लगेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल अभी इस फीचर का नाम ‘लिंक्ड डिवाइसेज’ दिए जाने की खबर है। इस फीचर के तहत आपको सेटिंग्स में ‘लिंक न्यू डिवाइस’ का ऑप्शन मिलेगा। इसका इस्तेमाल कर आप कई डिवाइस में एक साथ WhatsApp खोल सकेंगे।
नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में WhatsApp को सबसे अच्छा मैसेजिंग ऐप माना जा रहा है। WhatsApp लगातार अपने फीचर को अपडेट भी करता रहता है। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक दमदार फीचर लेकर आ रही है। जिसके तहत कई डिवाइस पर एक साथ WhatsApp इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर इस फीचर की लंबे वक्त से मांग कर रहे थे। मौजूदा वक्त में टेलीग्राम में ये फीचर मौजूद है, जिस वजह से WhatsApp के ज्यादातर यूजर्स ने टेलीग्राम का इस्तेमाल शुरू कर दिया था।
WhatsApp से संबंधित जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर लाने जा रहा है। कंपनी ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है। इस फीचर को आने में कितना वक्त लगेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल अभी इस फीचर का नाम ‘लिंक्ड डिवाइसेज’ दिए जाने की खबर है। इस फीचर के तहत आपको सेटिंग्स में ‘लिंक न्यू डिवाइस’ का ऑप्शन मिलेगा। इसका इस्तेमाल कर आप कई डिवाइस में एक साथ WhatsApp खोल सकेंगे।
दो-तीन साल पहले ही कंपनी ने WhatsApp Web फीचर को लांच कर दिया था। जिसमें आप कंप्यूटर में WhatsApp खोल सकते हैं। इसके तहत सबसे पहले आपको सिस्टम पर WhatsApp Web को खोलना होगा, जिसमें एक QR कोड मिलेगा। इसके बाद मोबाइल WhatsApp में आपको Web ऑप्शन पर जाकर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद आप सिस्टम पर WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर में एक बड़ी दिक्कत है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको फोन में नेट ऑन रखना होगा, जबकि टेलीग्राम में ऐसा नहीं है।
WhatsApp एक और अच्छे फीचर पर काम कर रहा है। जिससे अब आपको किसी दूसरे का नंबर सेव करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसको QR कोड स्कैनिंग फीचर नाम दिया गया है। इसमें QR कोड स्कैन करते ही दूसरे यूजर का नंबर आपके फोन में सेव हो जाएगा। WABeataInfo के मुताबिक QR कोड स्कैनिंग फीचर को सबसे पहले IOS बीटा के लिए पेश किया गया था। अब कंपनी इसे एंड्रॉयड बीटा यूजर के लिए तैयार कर रही है।