Wholesale Inflation: काबू में आई महंगाई दर, थोक मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में घटकर 5.85 प्रतिशत रही
wholesale inflation इस माह खुदरा महंगाई दर में दो आंकड़ों में बनी हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में थोक महंगाई की दर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले यदि जुलाई माह की बात की जाए तो थोक महंगाई दर 13.93 प्रतिशत रही थी।
Inflation under control । देश में बढ़ती महंगाई पर नवंबर माह में कुछ हद तक काबू कर लिया गया है। भारत में थोक मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में घटकर 5.85 प्रतिशत हो चुकी है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में थोक मुद्रास्फीति 8.39 प्रतिशत थी। बीते 19 माह के दौरान 2 अंकों में रहने के बाद थोक महंगाई दर WPI अक्टूबर में यह पहले 8.39 पर आ गया था और अब बीते साल नवंबर में यह दर 14.87 प्रतिशत थी।
थोक मुद्रास्फीति दर नवंबर 22 में इसलिए कम हो गई है क्योंकि खाने के सामान, मेटल, टेक्सटाइल, केमिकल और इससे जुड़े उत्पादों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर कागज और इससे बने उत्पादों के दामों में भी कमी दर्ज की गई है। बुधवार को वाणिज्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महंगाई पर कुछ हद तक काबू पाया गया है।
गौरतलब है कि इस माह खुदरा महंगाई दर में दो आंकड़ों में बनी हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में थोक महंगाई की दर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले यदि जुलाई माह की बात की जाए तो थोक महंगाई दर 13.93 प्रतिशत रही थी। थोक महंगाई की दर जून-22 में 15.18 प्रतिशत और मई में 15.88 प्रतिशत रही थी।
Inflation under control । देश में बढ़ती महंगाई पर नवंबर माह में कुछ हद तक काबू कर लिया गया है। भारत में थोक मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में घटकर 5.85 प्रतिशत हो चुकी है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह में थोक मुद्रास्फीति 8.39 प्रतिशत थी। बीते 19 माह के दौरान 2 अंकों में रहने के बाद थोक महंगाई दर WPI अक्टूबर में यह पहले 8.39 पर आ गया था और अब बीते साल नवंबर में यह दर 14.87 प्रतिशत थी।
थोक मुद्रास्फीति दर नवंबर 22 में इसलिए कम हो गई है क्योंकि खाने के सामान, मेटल, टेक्सटाइल, केमिकल और इससे जुड़े उत्पादों की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर कागज और इससे बने उत्पादों के दामों में भी कमी दर्ज की गई है। बुधवार को वाणिज्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महंगाई पर कुछ हद तक काबू पाया गया है।
गौरतलब है कि इस माह खुदरा महंगाई दर में दो आंकड़ों में बनी हुई थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में थोक महंगाई की दर 12.41 प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले यदि जुलाई माह की बात की जाए तो थोक महंगाई दर 13.93 प्रतिशत रही थी। थोक महंगाई की दर जून-22 में 15.18 प्रतिशत और मई में 15.88 प्रतिशत रही थी।
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक नवंबर माह में महंगाई दर कम दर्ज की गई है। इससे पहले फरवरी 21 में 4.83 प्रतिशत पर देखी गई थी और नवंबर में खाने पीने के सामान पर महंगाई दर 1.07 प्रतिशत थी, लेकिन बीते माह यह 8.33 प्रतिशत पर रही थी। सब्जियों की महंगाई दर की बात की जाए तो नवंबर माह में (-) 20.08 प्रतिशत पर रही जबकि अक्टूबर में यह 17.61 प्रतिशत पर थी।