खंडवा : खंडवा में सोमवार को एक घंटे तक हुई तेज बारिश से जिला मुख्यालय से सटे गांव खड़की में नदी-नाले उफान पर आ गए। नदी पर पुल नहीं होने से स्कूली बच्चे फंस गए, जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से ग्रामीणों ने बचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया जमकर वाइरल हुआ। बतादें कि गांव में रोड और पुलिया बनाने के लिए ग्रामीण बीते दो चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं। इसी बात को लेकर अब ग्रामीण और स्थानीय विधायक आमने सामने हो गए हैं।
खंडवा में तेज बारिश से जिला मुख्यालय से कुछ दूर ही बसे गांव खड़की में नदी-नाले उफान पर आ गए। नदी पर पुल नहीं होने से स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से ग्रामीणों ने बचाया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के 17 बरस के विकास को आड़े हाथों लिया है। पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रहे अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ग्रामीण सालों से रोड और पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं ग्रामीण भी स्थानीय विधायक पर भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं। ग्राम खड़की के रहने वाले हेमराज पटेल ने आरोप लगाया की सीएम शिवराज पंधाना आये थे तो स्थानीय विधायक ने उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया। हेमराज ने बताया की पिछले 10 वर्षो से ग्रामीण इस परेशान हैं।
पंधाना विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम दंगोरे ने ग्रामीणों के आरोप को नकारते हुए कहा कि वे जब विधायक बने तो उन्हें उनकी विधानसभा की 334 सड़कें ख़राब स्थति में गिफ्ट में मिली। अब एक साथ सभी को तो ठीक नहीं कराया जा सकता। विधायक राम दंगोरे ने कहा की कोंग्रेसियो के पास कोई काम नहीं बचा वे खुद बेरोजगार हो गए है इसलिए बीजेपी को कोसने के आलावा कोई काम नहीं करते। उन्होंने कहा की चुनाव में खड़की वालो ने चुनाव का बहिस्कार किया था तब उनसे वादा किया थाजो अब पूरा हो गया है। अब खड़की में बनने वाली 9 किलोमीटर की सड़क के लिए लगभग 6 करोड़ का टेंडट भी अगस्त में हो गया हैं। लेकिन टेंडर जारी होते ही सड़क बन जाए ये संभव नहीं हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों को लेकर विधायक ने कहा कि वहां के कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं उन्हें सरपंच का चुनाव लड़ना हैं साथ ही वो पैसे की डिमांड भी करते हैं।
भाजपा के पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने खड़की गांव को सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिया था। खड़की गांव पंधाना विधानसभा क्षेत्र का है। स्थानीय विधायक राम दांगोरे अपने क्षेत्र के विकास का मॉडल लेकर प्रदेश संगठन में कई पद ले चुके हैं, लेकिन विकास की हकीहत कुछ ओर है।