नई दिल्ली – पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के नाम पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में पा्रटी के सीएम उम्मीदवार के रूप में आज मुहर लग सकती है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की सोमवार को दिल्ली में बैठक होनी है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में किरण बेदी के नाम पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, बेदी को सीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने के पार्टी फैसले से पार्टी के कुछ नेता नाराज दिख रहे हैं। पार्टी ने अभी सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में किरण बेदी के नाम की घोषणा भी नहीं की है।
सीएम उम्मीदवार के रूप में किरण बेदी के नाम को आरएसएस से तो मंजूरी मिल गई है, लेकिन भाजपा नेता बेदी के नाम को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं। पार्टी के इस फैसले से नाराज नेताओं का कहना है कि पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर का चुनाव सीएम उम्मीदवार की घोषणा किए बिना लड़ा था। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी इस रिवाज को तोड़ सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा किरण बेदी को आप प्रमुख केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। गौरतलब है कि भाजपा के साथ जुड़ने के दूसरे दिन ही बेदी ने कहा था कि वे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, पार्टी ने अभी तय नहीं किया है कि बेदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी।