भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे नेे अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया और शतक लगाया।
रहाणे का ये वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहला शतक है जबकि ये उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक था। इसके अलावा रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में वो कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी अन्य खिलाड़ी ने नहीं किया था।
अजिंक्य रहाणे ने वर्ष 2013 से अब तक लगातार भारत के लिए 8 टेस्ट सीरीज खेले हैं। इन टेस्ट सीरीज के मैचों में रहाणे ने कम से कम एक इनिंग में 90 या उससे ज्यादा रनों की पारी जरूर खेली है। वो पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने ऐसा किया है।
अजिंक्य रहाणे पहली बार वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आए हैं। हालांकि पहले टेस्ट में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे मगर दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल करते हुए शानदार शतक लगाया।
रहाणे ने 231 गेंदों का सामना करते हुए इंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। अपनी इस पारी में रहाणे ने 13 चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे पहली पारी में 108 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें !
Read more: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर पूरा भरोसा: विराट कोहली
Read more: पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़कर आर. अश्विन बने No.1
Read more: क्रिकेट की दुनिया में भारत के 10 सबसे महान बल्लेबाज !
Read more: कोहली बनें दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान
Read more: कबाली से बाल-बाल बचे क्रिकेटर आर अश्विन और सुरेश रैना !
Read more: पांच गेंदबाजों के साथ आक्रामक खेलने को तरजीह देगी टीम
क्रिकेट की लाइव न्यूज़ पढनें के लिए लॉगऑन करें www.teznews.com