टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और आईपीएल में आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से एक के बाद एक नई इबारत लिख रहे हैं। बुधवार को पंजाब के खिलाफ सेंचुरी जड़ कोहली ने फिर कुछ नए रेकॉर्ड बना दिए हैं।
कोहली ने 50 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों के साथ 113 रन बनाए जो आईपीएल के नौवे सत्र में उनकी चौथी सेंचुरी है । कोहली एक सत्र में 800 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। अब उनके 13 मैचों में 865 रन हो गए हैं।
कोहली के आईपीएल लीग में कुल 4002 रन हो गए हैं यानी वह चार हजार रन का आंकडा पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। सुरेश रैना इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। रैना के नाम 3985 रन हैं।
कोहली एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर जैसे दमदार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए 312 पॉइंट के साथ लीग के सबसे वैल्यूएबल प्लेयर हैं। 36 सिक्सर जड़ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में कोहली टॉप पर पहुंच गए हैं। इस मामले में वह डिविलियिसर्स से भी आगे निकल गए हैं।
IPL 2016: डिविलियर्स और वॉर्नर को पछाड़ा विराट कोहली ने
With tons, Virat Kohli continues to set record books on fire cricket news
virat kohli, ab de villiers, chris gayle, david warner, ipl 2016, cricket, sachin tendulkar