दिल्ली : साउथ दिल्ली के पॉश एरिया के शोरूम मालिक पर महिला पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला पत्रकार का कहना है कि लॉन्जरी स्टोर के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते समय सीसीटीवी से उसकी फिल्म बनाई जा रही थी।
मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के एम ब्लॉक मार्केट का है। महिला ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस का कहना है कि वो तथ्यों की जांच कर रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि ये घटना 31 अगस्त की है जिसमें पीड़िता ने 3 दिन बाद ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई।
अपनी शिकायत में महिला पत्रकार ने कहा, ‘कुछ कपड़ों को तय करने के बाद मैं एक चेंजिंग रूम में चली गई। 10 मिनट के बाद एक महिला अटेंडेंट आई और उसने मुझसे कहा कि मैं किसी दूसरे रूम में चली जाऊं। मैंने जानना चाहा कि आखिर वहां क्या गलत है। इस पर स्टाफ मेंबर ने कहा कि उस रूम में कैमरा था।’
शिकायत में महिला ने कहा, ‘मैंने दुकान के मालिक और बाकी स्टाफ मेंबर से कहा कि अगर वहां कैमरा है तो मुझसे उस कमरे में जाने के लिए क्यों कहा गया। इस पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। जब मैंने पुलिस को बुलाया तो दुकान के मालिक ने अपने बेटे को बुलाया और वीडियो को डिलीट करवा दिया।’
हालांकि पुलिस का एक वर्जन ये भी है कि,’यह गलती से हुआ है क्योंकि महिला अटेंडेंट ने महिला को कपड़े बदलने के लिए गलती से स्टोररूम में भेज दिया।’