पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में एक महिला ग्राम प्रधान ने अपने पति पर प्रधान निधि के खाते पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर रुपए निकालने, उसे निर्वस्त्र कर पीटने और शारीरिक यातनाएं देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की बात कह रही है।
मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव तिलछि का है। महिला सुनीता ग्राम प्रधान है। सुनीता का कहना है, पति सुरेश का उससे ग्राम निधि का ज्वॉइंट अकाउंट है। मेरा पति मुझसे जबदस्ती चेक पर हस्ताक्षर करवा लेता है और रुपए निकाल कर इधर-उधर खर्च कर देता है। कई बार ऐसा करने पर जब मैंने विरोध किया तो मुझे निर्वस्त्र करके पीटा और मेरे निजी अंगों में रॉड डाल दी।
घायल महिला ग्राम प्रधान ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल प्रधान पति अभी फरार है।