https://www.youtube.com/watch?v=Fv9lBpC5X0Y
खंडवा/बुरहानपुर– अल्प प्रवास पर आई देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही प्रतिभादेवी सिंह पाटील ने महाराष्ट्र में महिलाओं के पूजा के अधिकारों को लेकर मचे बवाल पर अपनी व्यक्तिगत राय देते हुए कहा कि चाहे मंदिर या ग्रह स्थल हो महिलाओं को उनके पूजा के अधिकार से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए !
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का बयान मुस्लिम महिलाओं द्वारा मुंबई में हाजी अली दरगाह में इबादत के लिए कर रहीं विरोध प्रदर्शन और महाराष्ट्र के ही अहमदनगर जिले के शिंगणापुर स्थित शनि देव मंदिर में पूजा करने की अनुमति को लेकर लड़ाई लड़ रहीं महिलाओं को हिम्मत देने का काम कर सकता है !
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील खंडवा जाते समय कुछ समय बुरहानपुर ठहरी और सर्किट हाउस पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर अपनी राय रखी है !