Women Not Safe: दिल्ली में दोस्ती से इनकार पर चाकू से हमला
Women Not Safe: दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की को कार से टक्कर मारने के बाद कई किमी तक घसीटे जाने की चर्चा देशभर में हो रही है। इस बीच, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कौशांबी तक ऐसे नए मामले सामने आए हैं, जिनसे साफ है कि देश में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं। दिल्ली में ऐसे दो मामले सामने आए हैं। एक में दोस्ती से इनकार करने पर लड़के ने लड़की पर चाकू से हमले कर दिया। वहीं दूसरा घटनाक्रम 31 दिसंबर की रात की है जब एक लड़की को कार में सवाल लोगों ने अंदर खींचने की कोशिश की। बचाव में लड़की घायल हो गई, जिसका इलाज चल रहा है। यहां पढ़िए तीनों घटनाक्रम
दिल्ली: दोस्ती से इनकार किया तो लड़की पर चाकू से 6 बार वार
पुलिस ने बुधवार को बताया कि 22 वर्षीय सुखविंदर को आदर्श नगर इलाके में सोमवार (2 जनवरी) को एक लड़की को चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों दोस्त थे और इसी विवाद के उसने लड़की को 3-4 बार चाकू मारा। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है। यह हमला सीसीटीवी में कैद हो गया जिसमें दोनों रिहायशी इलाके में एक संकरी सुनसान गली में चलते दिख रहे हैं और कुछ मिनट चलने के बाद आरोपी ने लड़की पर हमला कर दिया।
दिल्ली: 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश की
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के पांडव नगर में एक कार के अंदर 19 वर्षीय लड़की को खींचने की कोशिश की गई। एजेंसी ने दिल्ली पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि एक युवक ने लड़की को जबरन कार में बिठाने की कोशिश की और जब उसने मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी।
यूपी: कौशांबी से सामने आई दिल्ली सड़क हादसे जैसी घटना
यूपी के कौशांबी जिले में दिल्ली जैसी घटना सामने आई है। यहां के मंझनपुर में साइकिल सवार छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छात्रा कार में फंस गई। चालक ने कार नहीं रोकी और करीब 200 मीटर तक घसीटता रहा। छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।