भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई ! सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 157.45 अंकों की मजबूती के साथ 25,110.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.25 अंकों की बढ़त के साथ 7,652.60 पर कारोबार करते देखे गए !
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,952.74 अंक की तुलना में आज 54.82 अंक चढ़ कर 25007.56 पर खुला। शुरुआती कारोबार में लगभग 10.26 बजे सेंसेक्स 154.63 अंक (0.62%) की बढ़त के साथ 25,107.37 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 42.45 अंक (0.56%) की मजबूती के साथ 7,646.80 पर चल रहा है।
शुरूआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.70% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.98% की अच्छी बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.86% की और निफ्टी स्मॉल 100 में भी 0.86% की मजबूती है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 2.77%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.75%, एसबीआई में 1.73%, एलटी में 1.58%, भारती एयरटेल में 1.52% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.32% की मजबूती है। दूसरी ओर ल्युपिन में 2.16%, एशियन पेंट्स में 2.14%, डॉ, रेड्डीज में 1.15%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.05%, बीएचईएल में 0.75% और कोल इंडिया में 0.49% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में बढ़त है जबकि 17 शेयरों में गिरावट है।