पहलवानी में हरियाणा और देश का मान बढ़ा चुके पहलवान योगेश्वर दत्त ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने उन्हें भाजपा का पटका पहना कर शामिल करवाया।
योगेश्वर दत्त भाजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। बता दें कि योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।
इसके अलावा वह पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। योगेश्वर दत्त 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
योगेश्वर दत्त ने कहा की राजनीति में आने की वजह देश की सेवा करना हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं। भाजपा सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से वो काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राजनीति में आकर भी देश की सेवा करनी चाहिए।
बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर देगी। अंतिम मुहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया जाएगा।
29 सितंबर को लिस्ट घोषित होने की संभावना है। 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 को परिणाम आएगा। ऐसे में अब समय कम बचा है, इसलिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए मंथन जारी है।